पोर्टल के बारे में
यह अण्डमान तथा निकोबार प्रशासन का सरकारी पोर्टल है। इसे मुख्यत: सामान्य सेवा केन्द्रों के माध्यम से दूरस्थ सेवा प्राप्त करने तथा एस.एस.डी.जी. पोर्टल( मुख्य कोम्पोनेन्ट्स पोर्टल अर्थातएस.एस. डी. गेटवे, इलेक्ट्रिॉनिक फॉर्म(ई-फॉर्म), एप्लीकेशन तथा कम्प्यूटिंग संरचना के को क्रियान्वित कर) उपलब्ध कराने के लिए नागरिकों को आसान और सुलभ सेवाऍं प्रदान करने के विजन की पूर्ति के लिए राष्ट्रीय ई-गवर्नेन्स के तहत विकसित किया गया है। अण्डमान तथा निकोबार प्रशासन का एक लक्ष्य इस संघ राज्यक्षेत्र के विभिन्न विभागों को सहयोग प्रदान करना, समन्वय स्थापित करना, समन्वित सूचना प्रदान करना है। उपरोक्त कार्यको आसान बनाने के लिए ई-गवर्नेन्स सेवा डिलीवरी गेटवे की संकल्पना की गई जो मानकआधारित मैसेजिंग स्विचस् के रूप में कार्य करेगा और सम्पूर्ण विभागों को आसानी से आपसी-संचलनता तथा आंकड़े उपलब्ध कराएगा। अण्डमान तथा निकोबार द्वीपसमूह से संबंधित सम्पूर्ण तथा विश्वसनीय सूचनाऍं प्रदान करने के लिए पहल की गई है। इस साईट पर के कन्टेन्ट को अण्डमान तथा निकोबार के संबंधित विभागों का सामूहिक प्रयास से तैयार है। नागरिकों के उपयोग के लिए अद्यतित सेवाऍं तथा सूचना प्रदान करने के हम अपने प्रयास को जारी रखेंगे।
|
|